नफर

नफर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

नफर के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • जन, मजदूर

Noun, Obsolete

  • workman, helper.

नफर के हिंदी अर्थ

नफ़र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नौकर; दास; सेवक; ख़िदमतगार, जैसे— नौकर के आगे चाकर, चाकर के आगे नफर

    उदाहरण
    . कबिरा भूलि बिगारिया करि करि मैला चित्त । साहब गरुआ चाहिए नफर बिगारो नित्त ।

  • व्यक्ति; जन, आदमी, (विशेषतः संख्या सूचित करने के समय) जैसे-चार नफर मजदूर और बढ़ाओ, दस नफर मजदूर

    विशेष
    . इस अर्थ में इस शब्द का व्यवहार केवल बहुत छोटा काम करनेवालों की संख्या आदि प्रकट करने के लिये होता है ।

  • मनुष्य जाति या समूह में से कोई एक
  • वह जो वेतन आदि लेकर सेवा करता हो, मज़दूर; श्रमिक

नफर के मगही अर्थ

नफरवा

संज्ञा

  • नौकर, दास, भृत्य; कमियाँ, कमकर; पुश्त-दर-पुश्त एक ही परिवार या व्यक्ति की सेवा करने वाला व्यक्ति

नफ़र के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा