nagar meaning in malvi
नगर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शहर।
नगर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a city
- town
नगर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मनुष्य की वह बस्ती जो गाँव और कस्बे से बहुत बड़ी होती है और जिसमें सब तरह के बहुत-से लोग रहते और बाज़ार होते हैं, शहर
विशेष
. हमारे यहाँ के प्राचीन ग्रंथों में लिखा है कि जिस स्थान पर बहुत सी जातियों के अनेक व्यपारी और कारीगर रहते हों और प्रधान न्यायालय हो, उसे नगर कहते है । युक्तदिकल्प- तरु नामक ग्रंथ में लिखा है कि राजा को शुभ मुहुर्त में लंबा चौकोर, तिकानो या गोल नगर बसाना चाहिए । इसमें से तिकोना और गोल नगर बुरा समझा जाता है । लंबा नगर बहुत ही शुभ और स्थायी तथा चौकोर नगर चारों प्रकार के फल (अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष) का देनेवाला माना जाता है ।
नगर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनगर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनगर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मनुष्यों के रहने की वह बस्ती जो गाँव और कस्बे से बड़ी हो, जिसमें अनेक जातियां रहती हो
नगर के अवधी अर्थ
नग्र
संज्ञा, पुल्लिंग
- शहर; सहर-नगर, देहात नहीं
नगर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शहर
नगर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सड़क-बाजार सहित ऐसी बस्ती जहाँ सभी भौतिक साधन सुविधाएँ उपलब्ध हों, नगरी-मध्यम श्रेणी का नगर या शहर
नगर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पैघ बस्नी, गाम-घर, जनपद
- सहर
Noun
- locality, villages.
- town, urban locality,city.
अन्य भारतीय भाषाओं में नगर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
नगर - ਨਗਰ
शहिर - ਸ਼ਹਿਰ
गुजराती अर्थ :
नगर - નગર
उर्दू अर्थ :
शहर - شہر
कोंकणी अर्थ :
शार
नगर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा