नगीना

नगीना के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

नगीना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अँगूठी आदि में जड़ा जाने वाला पत्थर या शीशे का रंगीन टुकड़ा

नगीना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a gem, jewel

नगीना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर आदि का वह रंगीन चमकीला टुकड़ा जो शोभा के लिये अँगूठी आदि में जड़ा जाता है , नग, रत्न , मणि
  • एक प्रकार का चारखानेदार देशी कपड़ा

नगीना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नगीना से संबंधित मुहावरे

नगीना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अँगूठी का पत्थर

नगीना के गढ़वाली अर्थ

  • रत्न, हीरे-जवाहर; अदद, संख्या
  • gem, jewel, precious stone; number, item.

नगीना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नग, रत्न, कीमती पत्थर का तराश हुआ खंड

अन्य भारतीय भाषाओं में नगीना के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

नगीनो - નગીનો

रत्न - રત્ન

उर्दू अर्थ :

नगीना - نگینہ

कोंकणी अर्थ :

रत्न

पंजाबी अर्थ :

नगीना - ਨਗੀਨਾ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा