nagn meaning in magahi
नगन के मगही अर्थ
विशेषण
- नग्न, नंगा; नग का बहुवचन
नगन के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- nude, naked
- uncovered
नगन के हिंदी अर्थ
नग्न
विशेषण
- जिसके शरीर पर कोई वस्त्र न हो, नगा
- जिसके ऊपर किसी प्रकार का आवरण न हो
- जिसने वस्त्र न पहना हो या खुला रहने वाला
- जिसके शरीर पर एक भी वस्त्र न हो; निर्वस्त्र; नंगा; दिगंबर
- जिसपर कोई आवरण न हो; निरावरण; आवरणहीन
- जो आबाद न हो
- नंगा (सभी अर्थों में, देखें)
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार के दिगंबर जैन जो कौपीन और कषाय वस्त्र पहनते हैं
विशेष
. ये पाँच प्रकार के होते हैं—द्विकच्छ, कच्छेशेष, मुक्तकच्छ, एकवासा और अवासा । -
पुराणानुसार वह जिसे शास्त्रों आदि का ज्ञान न हो और जिसके कुल में किसी ने वेद न पढ़ा हो
विशेष
. ऐसे आदमियों का अन्न ग्रहण करना वर्जित है । -
वह जो गृहस्थाश्रम के उपरांत बिना वानप्रस्थ ग्रहण किए ही संन्यासी हो गया हो
विशेष
. पुराणनुसार ऐसा आदमी पातकी समझा जाता है ।
नगन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनगन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनगन के मैथिली अर्थ
नग्न
विशेषण
- नाङट
- दे. नगर
Adjective
- naked.
अन्य भारतीय भाषाओं में नग्न के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
नंगा - ਨੰਗਾ
नंग - ਨੰਗ
गुजराती अर्थ :
नागुं - નાગું
नग्न - નગ્ન
उघाडुं - ઉઘાડું
उर्दू अर्थ :
नंगा - ننگا
उर्यां - عریاں
बरह्ना - برہنہ
बेपर्दा - بے پردہ
कोंकणी अर्थ :
नग्न
नागडो
उघडो
नग्न के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा