नहर

नहर के अर्थ :

नहर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिचाई के लिए किसी नदी या जलाशय से निकाला गया जलमार्ग

नहर के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह कुत्रिम नदींया जलमार्ग जो खेतों की सिंचाई या यात्रा आदि के लिये तैयार किया जाता है
  • जल बहाने के लिये बनाया हुआ रास्ता

    विशेष
    . साधारणतः एक स्थान से दूसरे स्थान तक पानी ले जाने, खेत सींचने आदि के लिये नदियों में जोड़कर जल- मार्ग तैयार किया जाता है । बड़ी बड़ी नहरें प्रायः साधारण नदियों के समान हुआ करती हैं और उनमें बड़ी बड़ी नावें चलती हैं । कहीं कहीं दो झीलों या बड़े जलाशयों का पानी मिलाने के लिये भी नहरें बनाई जाती हैं ।

    उदाहरण
    . राम अरु यादवन सुभंट ताके हते रुधिर के नहर सरिता बहाई । . बाग तड़ाग सुहावन लागे । जल की नहर सकल महि भागे ।

नहर से संबंधित मुहावरे

नहर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिंचाई के लिए किसी नदी या जलासय से निकाला गया जल मार्ग

नहर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नहर, भूमि को खोदकर या काटकर बनाई गयी बड़ी नाली जिससे सिंचाई हेतु नदियों का जल ले जाया जाता है; मांसपेशियाँ;

नहर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कृत्रिम जलमार्ग, गूल

Noun, Feminine

  • canal.

नहर के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • नदी आदि से सिंचाई के लिये बनाई मई जलधारा

नहर के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • आबपाशी या यातायात के लिए निर्मित जलमार्ग

नहर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सिंचाई के लिये निकाली गई पानी की नाली या खाई।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा