nahar meaning in kannauji
नहर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सिंचाई के लिए किसी नदी या जलासय से निकाला गया जल मार्ग
नहर के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह कुत्रिम नदींया जलमार्ग जो खेतों की सिंचाई या यात्रा आदि के लिये तैयार किया जाता है
-
जल बहाने के लिये बनाया हुआ रास्ता
विशेष
. साधारणतः एक स्थान से दूसरे स्थान तक पानी ले जाने, खेत सींचने आदि के लिये नदियों में जोड़कर जल- मार्ग तैयार किया जाता है । बड़ी बड़ी नहरें प्रायः साधारण नदियों के समान हुआ करती हैं और उनमें बड़ी बड़ी नावें चलती हैं । कहीं कहीं दो झीलों या बड़े जलाशयों का पानी मिलाने के लिये भी नहरें बनाई जाती हैं ।उदाहरण
. राम अरु यादवन सुभंट ताके हते रुधिर के नहर सरिता बहाई । . बाग तड़ाग सुहावन लागे । जल की नहर सकल महि भागे ।
नहर से संबंधित मुहावरे
नहर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सिचाई के लिए किसी नदी या जलाशय से निकाला गया जलमार्ग
नहर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नहर, भूमि को खोदकर या काटकर बनाई गयी बड़ी नाली जिससे सिंचाई हेतु नदियों का जल ले जाया जाता है; मांसपेशियाँ;
नहर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कृत्रिम जलमार्ग, गूल
Noun, Feminine
- canal.
नहर के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- नदी आदि से सिंचाई के लिये बनाई मई जलधारा
नहर के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- आबपाशी या यातायात के लिए निर्मित जलमार्ग
नहर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- सिंचाई के लिये निकाली गई पानी की नाली या खाई।
नहर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा