नहरनी

नहरनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

नहरनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लहरनी नाईन का एक औजार नाखून काटने वाला

नहरनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a nail-cutter, nail-paring instrument

नहरनी के हिंदी अर्थ

नहिरनी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हज्जामों का एक औज़ार जिससे नाखू़न काटे जाते हैं, नाख़ून काटने का एक धारदार छोटा उपकरण

    विशेष
    . यह लोहे का एक लंबा गोल टुकड़ा होता है और जिसका एक सिरा चपटा और धारदार होता है।

    उदाहरण
    . वह नहरनी से नाखू़न काट रहा है।

  • नहरनी जैसा ही एक उपकरण जिससे पोस्ते की ढोंढ़ चीरी जाती है

नहरनी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाख़ून काटने का उपकरण

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नख काटने का उपकरण

नहरनी के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाख़ून काटने का औज़ार, नरहनी

नहरनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाख़ून काटने का औज़ा

Noun, Feminine

  • instrument for cutting nails, nail cutter

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा