नहीं

नहीं के अर्थ :

नहीं के अँग्रेज़ी अर्थ

Inexhaustible

  • no, not

नहीं के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अव्यय

  • एक अव्यय जिसका व्यवहार निषेध या अस्वीकृति प्रकट करने के लिये होता है

    उदाहरण
    . प्रश्न—आप वहाँ जायँगे ? उत्तर—नहीं . उन्होंने हमारी बात नहीं मानी।

  • निषेधवाची अव्यय; असहमति, विरोध, अभाव आदि प्रकट करने वाला एक शब्द

    उदाहरण
    . आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। . मेरे कुछ पूछने के पहले ही उसने ना कहा। . आप ऐसा मत कहें।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नख, नाखून

    उदाहरण
    . तुम रँगभीने सुनत ही गई मेरै पाय की नहीं । सुनिहौ कुँवर और काहि लगाऊँ आधि रैनि गई, इहाँ हम तुम ही ।

नहीं के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नहीं से संबंधित मुहावरे

  • नहीं तो

    उस दशा में जब कि वह बात न हो , इसके न होने की दशा में , जैसे,—आप सबेरे ही मेंरे पास पहुँच जाइएगा, नहीं तो मैं भी न जाऊँगा

  • नहीं सही

    यदि यह बात न हो तो कोई चिंता नहीं , यदि ऐसा न हो तो कोई परवा या हानि नहीं जैसे,—

नहीं के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • निषेध, अस्वीकृति को सूचित करने वाला शब्द

नहीं के ब्रज अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निषेधवाचक अव्यय

नहीं के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा