नैमित्तिक

नैमित्तिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नैमित्तिक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • किसी के निमित्त किया जाने वाला
  • आकस्मिक

Adjective

  • casual, occasional

नैमित्तिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • casual
  • occasional, accidental
  • hence नैमित्तिकता (nf)

नैमित्तिक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो किसी निमित्त से किया जाय, जो निमित्त उपस्थित होने पर या किसी विशेष प्रयोजन की सिद्धि के लिए हो

    विशेष
    . यज्ञ आदि कर्म जो किसी निमित्त से किए जाते हैं वे नैमित्तिक कहलाते हैं। जैसे, पुत्रप्राप्ति के निमित्त पुत्रेष्टि यज्ञ। ग्रहण आदि उपस्थित होने पर जो स्नान किया जाता है वह नैमित्तिक स्नान कहलाता है। इसी प्रकार दोष या पापशांति के लिए जो दान दिया जाता है वह नैमित्तिक दान कहलाता है।

    उदाहरण
    . नैमित्तिक कर्म, नैमित्तिक स्नान, नैमित्तिक दान।

  • आकस्मिक, अप्रायिक

नैमित्तिक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नैमित्तिक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नैमित्तिक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • किसी के निमित्त किया जाने वाला
  • आकस्मिक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा