naishThik meaning in hindi
नैष्ठिक के हिंदी अर्थ
विशेषण
- निष्ठावान्, निष्टायुक्त
- अंतिम और निश्चित रूप में किया जाने वाला
- (कर्म) मरण काल में कर्तव्य
- निश्चित, निश्चयात्मक
- स्थिर, दृढ़
- सर्वोत्तम
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ब्रह्मचारियों का एक भेद, वह ब्रह्मचारी जो उपनयन काल से लेकर मरण काल तक ब्रह्मचर्यपूर्वक गुरु के आश्रम पर ही रहे
विशेष
. याज्ञवल्क्य स्मृति में लिखा हैं कि नैष्ठिक ब्रह्मचारी को यावज्जीवन गुरु के पास रहना चाहिए। गुरु यदि न हों तो उनके पुत्र के पास और आचार्यपुत्र भी न हों तो आचार्यपत्नी की सेवा में, आचार्यपत्नी के अभाव में अग्निहोत्र की अग्नि के पास उसे जीवन बिताना चाहिए। इस प्रकार का जितेंद्रिय ब्रह्मचारी अंत में मुक्ति पाता है।
नैष्ठिक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनैष्ठिक के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- faithful
- inspired by religious faith
- hence नैष्ठिकता (nf)
नैष्ठिक के ब्रज अर्थ
विशेषण
- निष्ठावान ; निश्चित ; दृढ़
नैष्ठिक के मैथिली अर्थ
विशेषण
- निष्ठावान, आस्थापूर्वक धार्मिक परम्पराक पालन कएनिहार
Adjective
- orthodox, pious.
नैष्ठिक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा