naivedya meaning in hindi
नैवेद्य के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
देवता के निवेदन के लिए भोज्य द्रव्य, वह भोजन सामग्री जो देवता को चढ़ाई जाय, देवता को समर्पित भोज्य पदार्थ, भोग, प्रसाद, देव-बलि
विशेष
. घी, चीनी, श्वेतान्न, दधि, फल इत्यादि, नैवेद्य द्रव्य कहे गए हैं। नैवेद्य देवता के दक्षिण भाग में रखना चाहिए आगे या पीछे नहीं। कुछ ग्रंथों का मत है कि पक्व नैवेद्य देवता के बाएँ और कच्चा दाहिने रखना चाहिए। देवता को भोग लगा हुआ प्रसाद खाने का बड़ा फल लिखा है पर शिव को चढ़ा हुआ निर्माल्य खाने का निषेध है। चढ़ाए जाने के उपरांत नैवेद्य द्रव्य निर्माल्य कहलाता है।
नैवेद्य के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनैवेद्य के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- oblation, offerings made to a deity
नैवेद्य के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भोग
नैवेद्य के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'नबेद'
नैवेद्य के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा