नकेल

नकेल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

नकेल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a nose-string, nose-halter (of ox, bear or camel which serves as rein)
  • wooden or iron pin fixed in camel's nose
  • a cavesson

नकेल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊँट, भालू, बैल आदि पशुओं को नियंत्रण में रखने के लिए नाक में आर-पार पहनाई जाने वाली रस्सी जो लगाम का काम देती है और जिसके सहारे उन्हें चलाया जाता है, मुहार

    उदाहरण
    . उसने बैल को नियंत्रण रखने के लिए उसकी नकेल पकड़ी।

  • (लाक्षणिक) वश अथवा नियंत्रण में रखने की शक्ति

नकेल से संबंधित मुहावरे

नकेल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जानवरों के नाक में बंधी हुई रस्सी

नकेल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊँट आदि पशुओं को वश में करने के लिए उनकी नाक में लकड़ी डालकर उसमें रस्सी बाँध दी जाती है

नकेल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जानवरों के नाक में आर-पार पहनाई जाने वाली रस्सी जो लगाम का काम करती है

Noun, Feminine

  • nose-string, nose-halter

नकेल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'नकील'

नकेल के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊँट की नाक में फँसाई लकड़ी में बँधी रस्सी, बागडोर

नकेल के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाथ, विशेषत: ऊँट की

Noun, Feminine

  • nose-bridle, spl of camel

नकेल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • नाक में नथ डालना, रस्सी डालना, लगाम या अंकुश लगाना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा