nakh meaning in maithili
नख के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- नह
Noun
- nail.
नख के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- nail
- (nf) a fruit akin to the pear in shape, size and taste
नख के हिंदी अर्थ
नख़
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
हाथ या पैर का नाखून
विशेष
. दे॰ 'नाखून' । -
एक प्रसिद्ध गंधद्रव्य जो सीप या घोंघे आदि की जाति के एक प्रकार के जानवर के मुँह का ऊपरी आवरण या ढकना होता है
विशेष
. इसका आकार नाखून के समान चंद्राकार या कभी कभी बिलकुल गोल भी होता है । यह छोटा, बड़ा, सफेद, नीला कई प्रकार और रंम का होता है; जिनमें से छोटा और सफेद रँग का अच्छा माना जाता है । छोटे को वैद्यक ग्रंथों मे क्षुद्र- नखी और बड़े को शंखनकी, व्याघ्रमखी बृहन्नखी कहते हैं । किसी किसी का आकार घोड़े के सुम या हाथी के कान के समान भी होता है । इसे जलाने से बदबू निकलती है पर तेल में डालने से खुशबू निकलती है । इसका व्यवहार दवा के लिये होता है । वैद्यक के अनुसार यह हलका, गरम, स्वादिष्ट, शुक्र- वर्धक और व्रण, विष श्लेष्मा, वात, ज्वर, कुष्ट और मुख की दुर्गंध दूर करनेवाला है । - खंड , टुकड़ा
- बीस की संख्या (को॰)
- क्लीब , नपुंसक (को॰)
-
एक प्रकार का गंधद्रव्य जो सीप अथवा घोंघे की जाति के एक जन्तु विशेष के ऊपरी मुख के आवरण का ढकना होता है
उदाहरण
. नख का आकार नाखून की तरह चंद्राकार या कभी गोलाकार भी होता है । - हाथों तथा पैरों की उँगलियों के ऊपरी तल का वह सफेद अंश जो कड़ा और तेज धार वाला होता है
नख के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनख के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनख के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नाखुन, करूरह, अंगुली के अगले भाग की कोमल अस्थि
नख के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नाखून, विशेष कर जानवरों-शेर या उल्लू के नाखून जो सोने-चाँदी में जड़ कर बच्चों के गले में पहिनाये
नख के मगही अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- हाथ-पैर का नाखून, दे. नोह', जानवरों के पंजे का नुकीला भाग; नोक; कोर; किसी बरतन का ऊपरी छोर
नख के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नाखून।
नख के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा