नखक्षत

नखक्षत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नखक्षत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कामकलिमे नहसँ देहपर कएल गेल क्षत

Noun

  • mail marks made in amorous play.

नखक्षत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • bruises caused by the nails (in amorous sport)

नखक्षत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह दाग या चिह्न जो नाखून के गड़ने के कारण बना हो
  • स्त्री के शरीर पर का विशेषतः स्तन आदि पर का, वह चिह्न जो पुरुष के मर्दन आदि के कारण उसके नाखुनों से बन जाता है

नखक्षत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नखक्षत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा