नखी

नखी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नखी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जानवर जो नाख़ूनों से किसी पदार्थ को चीर या फाड़कर खाता हो, शेर जैसे- चीता, शेर आदि
  • बिल्ली की जाति का एक बहुत बड़ा और भयंकर हिंसक पशु, चीता
  • वह जानवर जो नाखून से किसी पदार्थ को चीर या फाड़ सकता हो
  • बढ़े हुए नाखूनवाला

    उदाहरण
    . लाखों मौनी फिरौ लाखों बाघंबरी । उर्धमुखी औ नखी लाखों लोह लंगरी । लाखों जल में पड़े (लाखों) धूरि को छानतें । अरे हाँ पलटू जामें राजी राम औ कोउ नहिं जानते ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का गंधद्रव्य जो सीप अथवा घोंघे की जाति के एक जन्तु विशेष के ऊपरी मुख के आवरण का ढकना होता है, नख नामक गंधद्रव्य

नखी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नखी के मगही अर्थ

विशेषण

  • बड़े नख वाले हिंसक या जंगली जानवर

नखी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नेत वस्त्रक एक प्रभेद

Noun

  • a variety of muslin.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा