नख़रा

नख़रा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

नख़रा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चुलबुलापन, चेष्टा या चंचलता आदि जो जवानी की उमंग में अथवा प्रिय को रिझाने के लिए की जाती है, चोचला, नाज़, हाव-भाव

    उदाहरण
    . उसे बहुत नख़रा आता है।

  • साधारण चंचलता या चुलबलापन, बनावटी चेष्टा
  • एक प्रकार का अभिनय, बनावटी इनकार

    उदाहरण
    . जब कहीं चलने का काम होता है तब तुम एक न एक नख़रा निकाल बैठते हो। . ये सब इनके नख़रे हैं, ये करेंगे वही जो तुम कहोगे।

नख़रा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नख़रा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नख़रा से संबंधित मुहावरे

नख़रा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • coquetry
  • flirtatious airs, airs and graces

नख़रा के कन्नौजी अर्थ

नखरा

  • विलास, चेष्टा, हाव-भाव. 2. नाज-अदा. 3. दिखावटी इनकार

नख़रा के कुमाउँनी अर्थ

नखर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नख़रा, विलास चेष्टा, हाव-भाव, नाज़-अदा, स्वांग, बहाना
  • किसी के स्वभाव की नक़ल करने के लिए नाक-मुख आदि नचाना

नख़रा के गढ़वाली अर्थ

नखरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आना कानि, नानुकर, बहानेबाज़ी, झूठ-मूठ का दिखावा

Noun, Masculine

  • show, coquetry.

नख़रा के मैथिली अर्थ

नखरा

  • देखिए : 'ताल', भगल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा