नक्की

नक्की के अर्थ :

नक्की के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नक्कीमूठ खेल में 'एक' का दाँव (दे॰ 'नक्कीमूठ'), ताश के पत्तों में का एक्का, (क्व॰)
  • जूए के किसी खेल में वह दाँव जिसके लिये 'एक' का चिह्न नियत हो अथवा जिसकी जीत किसी प्रकार के 'एक' चिह्न के आने से हो

हिंदी ; विशेषण

  • ठीक, दुरुस्त
  • पक्का
  • पूरा
  • चुकाया हुआ, चुकता, सफा (हिसाब)

नक्की के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैलगाड़ी का अग्रभाग, हिसाब किताब की चुकता स्थिति, पक्का, पूर्ण

    उदाहरण
    . जैसे नक्की सौ रुपया।

नक्की के मगही अर्थ

देशज ; विशेषण

  • पक्का, दृढ़, ठीक, दुरूस्त

नक्की के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बिल्कुल ठीक, निश्चित।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा