नक्षत्र

नक्षत्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नक्षत्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a constellation, an asterism in the moon's path comprised of 27 or 28 stars
  • a star

नक्षत्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चंद्रमा के मार्ग में पड़ने वाले स्थिर तारों के सत्ताईस समूह जिनके अलग-अलग रूप और आकार मान लिए गए हैं तथा जिनके अलग-अलग नाम हैं

    विशेष
    . इन तारों को ग्रहों से भिन्न समझना चाहिए जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं और हमारे इस सौर जगत के अंतर्गत हैं। ये तारे हमारे सौर जगत के भीतर नहीं हैं। ये सूर्य से बहुत दूर हैं और सूर्य की परिक्रमा न करने के कारण स्थिर जान पड़ते हैं—अर्थात् एक तारा दूसरे तारे से जिस ओर और जितनी दूर आज देखा जाएगा उसी ओर और उतनी ही दूर पर सदा देखा जाएगा। इस प्रकार ऐसे दो-चार पास-पास रहने वाले तारों की परस्पर स्थिति का ध्यान एक बार कर लेने से हम उन सबको दूसरी बार देखने से पहचान सकते हैं। पहचान के लिए यदि हम उन सब तारों के मिलने से जो आकार बने उसे निर्दिष्ट करके समूचे तारकपुंज का कोई नाम रख लें तो और भी सुभीता होगा। नक्षत्रों का विभाग इसीलिए और इसी प्रकार किया गया है। चंद्रमा 27-28 दिनों में पृथ्वी के चारों ओर घूम आता है। खगोल में यह भ्रमणपथ इन्हीं तारों के बीच से होकर गया हुआ जान पड़ता है। इसी पथ में पड़ने वाले तारों के अलग-अलग दल बाँधकर एक-एक तारकपुंज का नाम नक्षत्र रखा गया है। इस रीति से सारा पथ इन 27 नक्षत्रों में विभक्त होकर नक्षत्र चक्र कहलाता है। ये 27नक्षत्र इस प्रकार हैं—अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, अश्लेषा, मघा, पूर्वा-फाल्गुनी, उत्तरा-फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाती, विशाषा अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वभाद्रपद, उत्तर भाद्रपद और रेवती।

  • वह समय जब चंद्रमा अपने मार्ग में पड़ने वाले स्थिर तारों के सत्ताईस समूहों में से गुजरता है

    उदाहरण
    . नक्षत्र के अनुसार देवताओं का आह्वान करना चाहिए ।

  • पाश्चात्य पद्धति के अनुसार विशेष आकृति से युक्त तारों का समूह

    उदाहरण
    . पाश्चात्य वर्गीकरण के कुल अट्ठासी नक्षत्र हैं ।

  • तारा, तारक, सितारा
  • मोती
  • सत्ताइस मोतियों की माला

विशेषण

  • जो क्षत न हो

नक्षत्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नक्षत्र के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाशीय तारक पुंज, अश्विनी, भरणी आदि सत्ताइस नक्षत्र
  • शुभ या अशुभ घड़ी जानने के लिए ज्योतिष का अंकन, मांगलिक कार्यों के लिए नक्षत्र का योग

नक्षत्र के गढ़वाली अर्थ

नक्षतर, नछत्तर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चंद्रमा के मार्ग में पड़ने वाले स्थिर तारों के 27 समूह, ज्योतिष शास्त्र में मान्य 27 नक्षत्र

Noun, Masculine

  • star; planet, heavenly bodies; lunar asterism, a lunar mansion in the path of the moon.

नक्षत्र के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तारा
  • चंद्रमा के मार्ग में पड़ने वाले स्थिर तारों के सत्ताईस समूह

Noun, Masculine

  • star in general, particularly the constellation अश्विनी etc. numbering 27.

अन्य भारतीय भाषाओं में नक्षत्र के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नछत्तर - ਨਛੱਤਰ

गुजराती अर्थ :

नक्षत्र - નક્ષત્ર

चंद्रमाना मार्गमां आवतो नक्षत्रोनो समूह - ચંદ્રમાના માર્ગમાં આવતો નક્ષત્રોનો સમૂહ

उर्दू अर्थ :

सितारा - ستارہ

मनाज़िल-ए-क़मर - منازل قمر‏

मंज़िल - منزل

कोंकणी अर्थ :

तारो

नक्षत्र

नखेत्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा