नकटा

नकटा के अर्थ :

नकटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see नक ( ~कटा)

नकटा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जिसकी नाक कट गई हो
  • एक प्रकार का गीत

    विशेष
    . इसे स्त्रियाँ विशेष अवसरों पर और विशेषतः विवाह के समय गाती हैं ।

  • वह अवसर या उत्सव जब उक्त गीत गाया जाता है
  • एक प्रकार की चिड़िया

विशेषण

  • जिसकी नाक कटी हो
  • निर्लज्ज, बेशर्म, बेहया
  • अप्रतिष्ठित, जिसकी बहुत अप्रतिष्ठा या दुर्दशा हुई हो

नकटा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • व्यक्ति जिसकी नाक कट गई हो

नकटा के कन्नौजी अर्थ

नकटी

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • नकटउरो, एक प्रकार के गीत
  • जिसकी नाक कटी हुई हो, समाज में जिसकी काई इज्जत न हो

नकटा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेशर्मआदमी, जिसे लाज- शर्म न महसूस हो

नकटा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नाक कटी हुई, एक पक्षी विशेष

नकटा के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • जिसकी नाक कटी हो, निर्लज, बेशर्म,एक गाली

नकटा के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • एक प्रकार की मछली

नकटा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक खाद्य पक्षी
  • देखिए : नकटी (1)

Noun

  • a table bird. Auser indieus.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा