नकुल

नकुल के अर्थ :

नकुल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युधिष्ठिर का एक छोटा भाई

नकुल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नेवला नाम का प्रसिद्ध जंतु, देखिए : 'नेवला'
  • पांडु राजा के चौथे पुत्र का नाम जो अश्विनीकुमार द्वारा माद्री के गर्भ से उत्पन्न हुए थे

    विशेष
    . महाभारत में लिखा है कि जिस समय पांडु शाप के कारण अपनी दोनों स्त्रियों को साथ लेकर वन में रहते थे उस समय जब कुंती को तीन लड़के हुए तब माद्री ने पांडु से पुत्र के लिए कहा था। उस समय कुंती ने माद्री से कहा कि तुम किसी देवता का स्मरण करो। इस पर माद्री ने अश्विनीकुमारों का स्मरण किया जिससे दो बालक हुए। उनमें से बड़े का नाम नकुल और छोटे का सहदेव था। नकुल बहुत ही सुंदर थे और नीति, धर्मशास्त्र तथा युद्धविद्या में बड़े पारंगत थे। पशुओं की चिकित्सा की विद्या भी इन्हें ज्ञात थी। अज्ञातवास के समय जब पांडव विराट के यहाँ रहते थे तब नकुल का नाम तंत्रिपाल था और ये गाय चराने का काम करते थे। युधिष्ठिर ने जब राजसूय यज्ञ किया था तब इन्होंने पश्चिम की ओर जाकर महेत्थ और पंचनद आदि देशों को परास्त किया था, तदोपरांत द्वारका में दूत भेजकर वासुदेव से भी युधिष्ठिर की अधीनता स्वीकृत कराई थी। इनका विवाह चेदिराज की कन्या करेणुमती से हुआ था जिसके गर्भ से निरमित्र नामक एक पुत्र भी हुआ था।

    उदाहरण
    . नकुल और सहदेव माद्री के गर्भ से उत्पन्न हुए थे।

  • बेटा, पुत्र
  • शिव, महादेव
  • प्राचीन काल का एक प्रकार का बाजा
  • वह जो नीच कुल में उत्पन्न हुआ हो

विशेषण

  • जिसका कोई कुल न हो, कुलरहित
  • नीच कुल में उत्पन्न

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो दोपहर के समय पुर आदि चलानेवालों को पीने के लिए दिया जाता है

नकुल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नेवला

नकुल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युधिष्ठिर का एक छोटा भाई
  • नेवला

Noun, Masculine

  • younger brother of Yudhishthar the king of Indraprasthe
  • mongoose

नकुल के मैथिली अर्थ

आलंकारिक

  • सपनौर

Classical

  • mongoose.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा