नलि

नलि के अर्थ :

नलि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : -नलि, पानी की नली, छोटा और पतला नल; बंदूक में वह लम्बा छेद जिसमें से होकर गोली बाहर आती है; नल के आकार की पतली नली

नलि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a tube
  • tubule
  • pipe
  • spout
  • barrel (of a gun)

नलि के हिंदी अर्थ

नली, नल्ली

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मैनसिल
  • नलिका नाम का गंधद्रव्य
  • स्रावों या उत्सर्जन के लिए वह नलिकाकार संरचना जिसमें कोई तरल होता है
  • मैनसिल

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा या पतला नल, छोटा चोंगा
  • नल के आकार की भीतर से पोली हड्डी जिसमें मज्जा भी होता है
  • घुटने से नीचे का भाग, पैर की पिंडली
  • बंदूक की नली जिसमें होकर गोली पहले गुजरती है
  • जुलाहों की नाल, विशेष—दे॰ 'नाल'
  • देखिए : 'नल'
  • पोली गोल लम्बी वस्तु

    उदाहरण
    . वह नली से नारियल का पानी पी रहा है ।

  • बंदूक का वह अगला भाग जिसमें से होकर गोली निकलती है

    उदाहरण
    . गोली चलने के बाद नली से धुआँ निकल रहा था ।

  • नल के आकार की कोई वस्तु
  • धातु, प्लास्टिक आदि की बनी पतली लंबी, खोखली और बेलनाकार संरचना; (पाइप)
  • बंदूक की नाल जिससे गोली बाहर आती है
  • शरीर में वह मोटी पोली हड्डी जिसमें मज्जा भरी रहती है

नलि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नलि के अवधी अर्थ

नल्ली, नली

स्त्रीलिंग

  • यकनल्ली, जिसके एक ही नल्ली हो, ऐसे लोग बड़े बलवान् होते हैं। नल्लीदार, एक प्रकार का जूता; दे० नरी

स्त्रीलिंग

  • राजा नल; पानी का कल

नलि के बुंदेली अर्थ

नली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वाहिका

नलि के ब्रज अर्थ

नली

स्त्रीलिंग

  • पतला नल

नलि के मगही अर्थ

नली, नल्ली

संज्ञा

  • पतला या छोटा नल; बंदूक आदि की गोली छूटने का छेद

संज्ञा

  • देखिए : 'नली'

नलि के मैथिली अर्थ

नली

संज्ञा

  • पातर नल
  • टोटी
  • बन्दूकक नल

Noun

  • thin tube.
  • spout.
  • barrel of gun.

नलि के मालवी अर्थ

नली, नलो

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले की अन्न की नलिका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा