नमस्कार

नमस्कार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नमस्कार के मालवी अर्थ

क्रिया

  • आदरपूर्वक अभिवादन करना, प्रणाम करना।

नमस्कार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • salutation, a term of greeting
  • adieu!, so long

नमस्कार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झुककर अभिवादन करना, प्रणाम
  • एक प्रकार का विष

नमस्कार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नमस्कार के कुमाउँनी अर्थ

अव्यय

  • प्रणाम करने का कार्य या ढंग; किसी के प्रति विनय सूचित करने के लिए सिर नवाना, हाथ जोड़ना आदि

नमस्कार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झुककर या हाथ जोड़कर अभिवादन, अलविदा (व्यंग्यार्थ)

नमस्कार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अभिवादन करना

    उदाहरण
    . बदन अभिवादन प्रनति नमस्कार करि ताहि ।

नमस्कार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • "झुकनाइ', प्रणाम
  • विशेषतः समान कोटिमे पारस्परिक अभिवादन, जे एह शब्दक उच्चारणपूर्वक कएल जाइत अछि

Noun

  • Salutation, greeting.
  • word used for greeting equals.

अन्य भारतीय भाषाओं में नमस्कार के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नमसकार - ਨਮਸਕਾਰ

गुजराती अर्थ :

नमस्कार - નમસ્કાર

अभिवादन - અભિવાદન

उर्दू अर्थ :

तस्लीम - تسلیم

आदाब - آداب

सलाम - سلام

कोंकणी अर्थ :

नमस्कार

नमस्कार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा