नमकीन

नमकीन के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

नमकीन के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • नमक के स्वाद वाला, चटपटा, चरपरा, नमक के योग से बना खाद्य पदार्थ

Adjective

  • salty.

नमकीन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • salty, salted
  • saltish, saline
  • pretty, beautiful

Noun, Masculine

  • a salty dish of snacks

नमकीन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें नमक का सा स्वाद हो, नमक के स्वाद की प्रधानतावाला (खाद्यपदार्थ), जैसे,— चने का साग चमकीन होता है
  • जिसमें नमक पड़ा हो, जैसे, नमकीन बुँदिया नमकीन सुरमा
  • जिसमें नमक का स्वाद हो; खारा
  • जिसके चेहरे पर नमक हो, सुंदर, खूबसूरत, सलोना
  • {ला-अ.} लावण्ययुक्त; सुंदर; सलोना
  • नमक के स्वाद की प्रधानतावाला (खाद्यपदार्थ)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पकवान आदि जिसमें नमक पड़ा हो, जैसे, समोसा, सेव पापड़, दालमोट आदि

नमकीन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नमकीन के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें नमक का स्वाद हो 2. लावण्ययुक्त सलोना, सुन्दर
  • नमक डाल कर तैयार किया हुआ व्यंजन या पकवान

नमकीन के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • लावण्ययुक्त, सलोना, सुन्दर

संज्ञा

  • नमक डालकर तैयार किया गया व्यंजन या पकवान

नमकीन के मगही अर्थ

निमकीन

संज्ञा

  • पकवान आदि जिसमें शक्कर की जगह नमक दिया गया हो, दे. 'निमकी'

विशेषण

  • नमक के स्वाद का; जिसमें नमक पड़ा हो; सुंदर, सलोना

विशेषण

  • नमकीन, जो नमक मिलाकर बना (खाद्य पदार्थ); जिसका स्वाद नमक का-सा हो, सुन्दर, सुत्थर, जिसमें लावण्य हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा