namuci meaning in hindi

नमुचि

  • स्रोत - संस्कृत

नमुचि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ऋषि का नाम
  • एक दानव का नाम जो विप्रचित्ति नामक दानव का पुत्र था

    विशेष
    . यह पहले इंद्र का सखा था । इंद्र ने इससे प्रतिज्ञा की थी कि मैं न तो तुम्हें दिन में मारुँगा और न रात में, न सूखे अस्त्र से मारुँगा न गीले अस्त्र से, पर पीछे इसने उनका बल हरण कर लिया था । इंद्र ने सरस्वती और अश्विनी- कुमारों से समुद्र के झाग के समान एक बज्रास्त्र लेकर उससे इसे मारा था ।

  • पुराणानुसार एक दैत्य का नाम जो शुंभ और निशुंभ का छोटा भाई था
  • कामदेव

नमुचि के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नमुचि के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा