नन्दा

नन्दा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नन्दा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • (ज्यौतिषमे) पड़ीब, षष्ठी ओ एकादशी तिथि

Noun

  • (in astrology) the 1st, 6th and 11th day of moon phase.

नन्दा के हिंदी अर्थ

नंदा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुर्गा
  • बोरौ
  • एक प्रकार की कामधेनु
  • एक मातृका का बालग्रह

    विशेष
    . इसके विषय में यह माना जाता है कि इसके कारण बालक अपने जीवन के पहले दिन, पहले मास और पहले वर्ष में ज्वर से पीड़ित होकर बहुत रोता और अचेत हो जाता है ।

  • शुभ , उत्तम , किसी पक्ष की प्रतिपदा, षष्ठी और एकादशी तिथि

    उदाहरण
    . परिवा, छट्ठि एकादसि नंदा । दुइजि, सप्तमी द्बादसि मंदा ।

  • संपत्ति , संपदा
  • एक प्रकार की संक्रांति
  • हर्ष की स्त्री

    विशेष
    . यहाँ 'प्रसन्नता' से तात्पर्य है ।

  • संगीत में एक मूर्च्छना का नाम
  • एक अप्सरा का नाम
  • विभीषण की कन्या का नाम
  • वर्तमान अवसर्पिणी के दसवें अर्हत् की माता का नाम (जैन)
  • पुराण- नुसार कुवेर की पुरी के निकट बहनेवाली नदी का नाम
  • मिट्टी का घड़ा या झझर आदि जिसमें पानी रखते हैं
  • पुराणनुसार शाकद्वौप की एक नदी का नाम
  • पति की बहन , ननद
  • एक तीर्थ का नाम , विशेष—दे॰ 'नंदातीर्थ'
  • बरवै छंद का एक नाम १९
  • आनंद देनेवाली
  • एक अप्सरा
  • विभीषण की एक कन्या
  • शिव की पत्नी
  • एक देवी जिन्होंने अनेक असुरों का वध किया और जो आदि शक्ति मानी जाती हैं
  • एक अप्सरा

    उदाहरण
    . नंदा का वर्णन पुराणों में मिलता है ।

  • विभीषण की एक कन्या

    उदाहरण
    . नंदा का वर्णन पुराणों में मिलता है ।

  • शिव की पत्नी
  • एक देवी जिन्होंने अनेक असुरों का वध किया और जो आदि शक्ति मानी जाती हैं
  • आनंद की अधिष्ठात्री देवी
  • दुर्गा; गौरी
  • चंद्र मास के किसी पक्ष की प्रतिपदा, षष्ठी या एकादशी तिथि
  • एक प्रकार की संक्रांति
  • (पुराण) कुबेर की पुरी के निकट बहने वाली एक नदी
  • (पुराण) शाकद्वीप की एक नदी
  • आनंद देनेवाली
  • शुभ, स्त्री० [सं०] १. दुर्गा; गौरी

नन्दा के कुमाउँनी अर्थ

नंदा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ननद, कुमाऊँ चंदवंश के सजाओं की एक बहन जिसे कदलीवन में लघुशंका निवारण के समय एक भैंसे ने मार दिया तथा जो पौरा- णिक गाथानुसार पूज्य नंदादेवी (दुर्गा) हो गयी, दुर्गादेवी; नंदाष्टमी-भाद्रपद की अष्टमी, जब नंदा और नैनादेवी के मेले लगते हैं; दे० -नैना

नन्दा के गढ़वाली अर्थ

नंदा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुर्गा

Noun, Feminine

  • an epithet of goddess Durga.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा