नंदन

नंदन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नंदन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वर्ग में इन्द्र का उपवन, बगीचा।

नंदन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one who delights
  • a son
  • the mythological garden of इंद्र —the chief of gods

नंदन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंद्र के उपवन का नाम जो स्वर्ग में माना जाता है

    विशेष
    . पुराणनुसार यह सब स्थानों से सुंदर माना जाता है और जब मनुष्यों का भोगकाल पूरा हो जाता है तब वे इसी वन में सुखपूर्वक विहार करने के लिए भेज दिए जाते हैं।

  • कामाख्या देश का एक पर्वत जहाँ लोग इंद्र की पूजा करते हैं

    विशेष
    . पुराणानुसार इस पर्वत पर इंद्र कामाख्या की सेवा के लिए रहते हैं।इसीलिए लोग यहाँ जाकर इंद्र की पूजा करते हैं।

  • कार्तिकेय के एक अनुचर का नाम
  • एक प्रकार का विष
  • महादेव, शिव
  • विष्णु
  • मेंढक
  • (वास्तु शास्त्र) वह मकान जो षट्कोण हो और जिसका विस्तार बत्तीस हाथ हो तथा जिसमें सोलह श्रृँग हों
  • केसर
  • चंदन
  • लड़का, बेटा
  • एक प्रकार का अस्त्र

    उदाहरण
    . से यब अस्त्र देव धारत नित जौन तुम्हें सिखलाऊँ। महा अस्त्र विद्दाधर लौजै पुनि नंदन जेहि नाऊँ।

  • मेघ, बादल
  • एक प्रकार का वर्ण-वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में क्रम से नगण, जगण, भगण, जगण और दो रगण होते हैं

    उदाहरण
    . भजत सनेम सो सुमति जीत मोह के जाल को।

  • साठ संवत्सरों में से छब्बीसवाँ संवत्सर

    विशेष
    . कहते हैं कि इस संवत्सर में अन्न खूब होता है, गौएँ खूब दूध देती ंहै और लोग नीरोग रहते हैं।

  • आनंद
  • राजा
  • दोस्त
  • एक वर्णवृत्त

    उदाहरण
    . नंदन के प्रत्येक चरण में क्रम से नगण, जगण, भगण, जगण और दो रगण होते हैं ।

  • कार्तिकेय के एक अनुचर

    उदाहरण
    . नंदन का वर्णन पुराणों में मिलता है ।

  • नर संतान
  • इंद्र देवता की वाटिका
  • लड़का; बेटा, जैसे- दशरथनंदन
  • मेघ; बादल
  • इंद्र का उपवन
  • शिव का एक नाम

विशेषण

  • आनंद देने वाला, प्रसन्न करने वाला
  • आनंद देने या प्रसन्न करने वाला

नंदन के अंगिका अर्थ

नन्दन

विशेषण

  • आनंद देने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इन्द्र का बगीचा जो स्वर्ग में है बेटा

नंदन के मैथिली अर्थ

नन्दन

संज्ञा

  • 'आनन्ददायक', पुत्र

Noun

  • 'pleasing', son.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा