nandii meaning in maithili
नंदी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- शिबक वाहन बसहा
Noun
- the bull lord शिव rides.
नंदी के हिंदी अर्थ
नंदि
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पुराणानुसार भगवान शिव का बैल
उदाहरण
. नंदी शिव के द्वारपाल हैं । - जो पूरी तरह आनंदमग्न हो
- धव का पेड़
- वह विकृत, विलक्षण या अधिक अंग या अंगोंवाला साँड जिसे जोगी अपनी आजीविका के लिए साथ लेकर भीख माँगता है
- वह जो आनदमय हो, आनंद; हर्ष
- गर्दभांड वृक्ष , पाखर का पेड़
- एक बहुत बड़ा पेड़ जिसकी ऊँचाई अस्सी से सौ फुट तक होती है
- परमेश्वर
- वट वृक्ष , बरगद का पेड़
- एक अनाज जिसकी दाल खायी जाती है
- पुराणानुसार भगवान शिव का बैल
- तुन का पेड़
- औषध के काम में आने वाला एक जंगली पेड़
-
शिव के एक प्रकार के गण
विशेष
. ये तीन प्रकार के होते हैं—कनकनंदी, गिरिनंदी, और शिवनंदी । - पीपल की तरह का एक बड़ा पेड़
-
शिव का द्बारपाल, बैल, नँदिकेश्वर
विशेष
. कहते हैं कि पूर्वजन्म में यह शालंकायण मुनि का पुत्र था । - शिव के नाम पर दागकर उत्सर्ग किया हुआ कोई बैल
-
वह बैल जिसके शरीर पर गाँठें हों
विशेष
. ऐसा बैल खेती के काम का नहीं होता । इसे फकीर लोग लेकर घुमाते और लोगों को उसके दर्शन कराके पैसे माँगते हैं । - विष्णु
- जैनों के एक श्रुतिपारग
- उड़द (ड़िं॰)
- बंगाल की कायस्थ, तेली, नाई आदि कई जातियों की उपाधि
- वह जो नाटक में प्रस्तावना या भरतवाक्य का पाठ करता है
- समृद्धि, संपन्नता
- द्दूत कर्म
- सच्चिदानंद परमेश्वर
विशेषण
- आनंदयुक्त, जो प्रसन्न हो
- आनंदित या प्रसन्नचित्त रहने वाला; प्रसन्न
नंदी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनंदी के अवधी अर्थ
नंदि, नन्दि
- पति की बहिन; गीतों में "ननदी, ननदिया"
नंदी के गढ़वाली अर्थ
नंदि
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिव के वाहन का नाम (बैल) |
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आनन्द |
Noun, Masculine
- the attendant bull of god Shiva.
Noun, Feminine
- bliss, joy.
नंदी के बुंदेली अर्थ
नँदी
संज्ञा, पुल्लिंग
- शंकर जी का बैल
संज्ञा, पुल्लिंग
- भगवान शिव का बाहन बैल जो उनका गुण भी है, शिव मन्दिरों में मूर्ति या लिंग के समक्ष स्थापित पत्थर का बैन
नंदी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा