नंदी

नंदी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - नंदि, नन्दि

नंदी के अवधी अर्थ

  • पति की बहिन; गीतों में "ननदी, ननदिया"

नंदी के हिंदी अर्थ

नंदि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराणानुसार भगवान शिव का बैल

    उदाहरण
    . नंदी शिव के द्वारपाल हैं ।

  • जो पूरी तरह आनंदमग्न हो
  • धव का पेड़
  • वह विकृत, विलक्षण या अधिक अंग या अंगोंवाला साँड जिसे जोगी अपनी आजीविका के लिए साथ लेकर भीख माँगता है
  • वह जो आनदमय हो, आनंद; हर्ष
  • गर्दभांड वृक्ष , पाखर का पेड़
  • एक बहुत बड़ा पेड़ जिसकी ऊँचाई अस्सी से सौ फुट तक होती है
  • परमेश्वर
  • वट वृक्ष , बरगद का पेड़
  • एक अनाज जिसकी दाल खायी जाती है
  • पुराणानुसार भगवान शिव का बैल
  • तुन का पेड़
  • औषध के काम में आने वाला एक जंगली पेड़
  • शिव के एक प्रकार के गण

    विशेष
    . ये तीन प्रकार के होते हैं—कनकनंदी, गिरिनंदी, और शिवनंदी ।

  • पीपल की तरह का एक बड़ा पेड़
  • शिव का द्बारपाल, बैल, नँदिकेश्वर

    विशेष
    . कहते हैं कि पूर्वजन्म में यह शालंकायण मुनि का पुत्र था ।

  • शिव के नाम पर दागकर उत्सर्ग किया हुआ कोई बैल
  • वह बैल जिसके शरीर पर गाँठें हों

    विशेष
    . ऐसा बैल खेती के काम का नहीं होता । इसे फकीर लोग लेकर घुमाते और लोगों को उसके दर्शन कराके पैसे माँगते हैं ।

  • विष्णु
  • जैनों के एक श्रुतिपारग
  • उड़द (ड़िं॰)
  • बंगाल की कायस्थ, तेली, नाई आदि कई जातियों की उपाधि
  • वह जो नाटक में प्रस्तावना या भरतवाक्य का पाठ करता है
  • समृद्धि, संपन्नता
  • द्दूत कर्म
  • सच्चिदानंद परमेश्वर

विशेषण

  • आनंदयुक्त, जो प्रसन्न हो
  • आनंदित या प्रसन्नचित्त रहने वाला; प्रसन्न

नंदी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नंदी के गढ़वाली अर्थ

नंदि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव के वाहन का नाम (बैल) |

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आनन्द |

Noun, Masculine

  • the attendant bull of god Shiva.

Noun, Feminine

  • bliss, joy.

नंदी के बुंदेली अर्थ

नँदी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शंकर जी का बैल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भगवान शिव का बाहन बैल जो उनका गुण भी है, शिव मन्दिरों में मूर्ति या लिंग के समक्ष स्थापित पत्थर का बैन

नंदी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शिबक वाहन बसहा

Noun

  • the bull lord शिव rides.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा