नँगा

नँगा के अर्थ :

नँगा के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • नग्न, जिसके शरीर पर वस्त्र न हो, निर्लज्ज, जिसके पास कुछ न हो किन्तु अहम्-तुष्टि के लिए प्रयत्नशील हो एक गाली,

नँगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • naked, nude
  • bare, uncovered
  • exposed
  • leafless
  • shameless
  • wicked

नँगा के हिंदी अर्थ

नंगा

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसके शरीर पर कोई वस्त्र न हो , जो कोई कपड़ा न पहने हो , दिगंबर , विवस्त्र , वस्त्रहीन
  • निर्लज्ज , वेहया , बेशर्म
  • दुराचारी, दुष्ट
  • लूच्चा , पाजी
  • जिसके ऊपर किसी प्रकार का आवरण न हो , जो किसी तरह ढंका न हो , खुला हुआ , जैसे, नंगासिर (जिस सिर पर पगड़ी या टोपी आदि न हो), नंगे पैर (जिन पैरों में जुता आदि न हो), नंगी तलवार (म्यान से बाहार निकली हुई तलवार), नंगी पीठ (जिस घोड़े आदि की पीठ पर जीन आदि न हो)
  • जो ज़िद करता हो, हठी
  • जिसने वस्त्र न पहना हो या खुला रहने वाला

    उदाहरण
    . एक नंगा बच्चा मिट्टी में खेल रहा है।

  • जिसमें या जिस पर कोई आच्छादन या आलंकारिक वस्तु जैसे गहने, जूते, टोपी आदि न हो

    उदाहरण
    . वह तो शादी में नंगे हाथ चली गई।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव, महादेव
  • काश्मिर की सीमा पर एक बहुत बड़ा पर्वत

हिंदी ; विशेषण

  • ऐसा नंगा जैसा मां कि पेट से निकलने के समय (बालक) होता है, जिसके शरीर पर एक सुत भी न हो, बिलकुल नंगा, अलिफ नंगा

नँगा के अंगिका अर्थ

नंगा

विशेषण

  • नग्न वस्त्रहीन, बिना ढपने का दुष्ट, निर्लज्ज, एक पर्वत

विशेषण

  • वस्त्रहीन, अपमानित होने का भाव

नँगा के अवधी अर्थ

नंगा, नङ्ङा

विशेषण, पुल्लिंग

  • बेशर्म एवं झगड़ालू

    विशेष
    . सीतापुर और हरदोई क्षेत्र में इसे नंग बोला जाता है।

नँगा के कन्नौजी अर्थ

नंगा

  • जिसकी देह पर कोई कपड़ा न हो, निर्वस्त्र. 2. पाजी, निर्लज्ज, बेहया. 3. जिस पर कोई आच्छादन न हो

नँगा के मगही अर्थ

नंगा

विशेषण

  • (नंगा) निर्वस्त्र, बदमाश; बेहया

नँगा के मैथिली अर्थ

नङ्गा

  • देखिए : 'नाङट'

अन्य भारतीय भाषाओं में नंगा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नंगा - ਨੰਗਾ

बेशरम - ਬੇਸ਼ਰਮ

गुजराती अर्थ :

नागुं - નાગું

उघाडुं - ઉઘાડું

उघाडो - ઉઘાડો

बेशरम - બેશરમ

उर्दू अर्थ :

नंगा - ننگا‏

बेपर्दा - بے پردہ

कोंकणी अर्थ :

नागडो

उघडो

निर्लज्ज

मर्यादा नाशिल्लो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा