napunsak meaning in hindi
नपुंसक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वैद्यक के अनुसार वह पुरुष जिसमें कामेच्छा बिलकुल न हो अथवा बहुत ही कम हो और किसी विशेष उपाय से जाग्रत हो
विशेष
. नपुंसक पाँच प्रकार के माने गए हैं। आसेव्य, सुंगंधी, कुंभीक, ईर्षक और षंड। -
वह जो न पुरुष न स्त्री, षंड, क्लीब, हिजड़ा, नामर्द
विशेष
. मनुष्यो में कुछ ऐसे भी होते है जो न तो पूरे पुरुष कहे जा सकते हैं न स्त्री। उनमें मूत्र की कोई इंद्रिय स्पष्ट नहीं होती और न मूँछ दाढ़ी या पुरुषत्व ही होता है। वैद्यक के अनुसार जब पिता का वीर्य और माता का रज दोनों समान होते हैं तब संतान नपुंसक होती हैं।उदाहरण
. उसकी शादी एक नपुंसक से कर दी गई। - कायर, डरपोक
- संस्कृत व्याकरण में एक लिंग
विशेषण
-
वह व्यक्ति जिसमें काम-वासना या स्त्री-संभोग की शक्ति बिलकुल न हो अथवा बहुत ही कम हो, ऐसा मनुष्य जिसमें न तो पूर्ण पुरुषों के चिह्न हों न स्त्रियों के ही
विशेष
. वैद्यक के अनुसार जब पुरुष का वीर्य और माता का रज समान होता है तब नपुंसक संतान उत्पन्न होती है,। नपुंसक पाँच प्रकार के माने गये हैं: आसेव्य, सुगंधी, कुंभीक, ईर्ण्यक और षंड।उदाहरण
. नामर्द पुरुष संतान उत्पन्न करने में असमर्थ होते हैं।
नपुंसक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनपुंसक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a eunuch
- an impotent person
- a coward
Adjective
- Grammar: whose gender is not defined (it is not in Urdu)
- one who does not have semen power, cleave, impotent, Metaphorically: coward, sissy
- the person who has little or no sexual power of sexual intercourse with a woman, the person who has neither the mark of perfect men nor of women, according to the 'Vishesh Viadyak' when a man's semen and mother's eggs gender are equal, then an eunuch is b
नपुंसक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्लीव, हिजड़ा, कायर, डरपोक
नपुंसक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नामर्द
नपुंसक के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- पुंसत्वहीन, हिंजड़ा, जननेन्द्रिय रहित
- किसी कार्य को करने में असमर्थ, असक्त, साहसहीन
नपुंसक के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- पुंसत्वहीन, कायर
नपुंसक के ब्रज अर्थ
विशेषण
- नामर्द, हिजड़ा
- कायर, डरपोक
नपुंसक के मैथिली अर्थ
विशेषण
- पुंस्त्वहीन
- काएर, भीरु, क्लीब
- उदासीन
- लिङ्गहीन, ने स्त्रीलिङ्ग, ने पुलिङ्ग
Adjective
- impotent.
- coward.
- indifferent.
- of neuter gender.
नपुंसक के मालवी अर्थ
विशेषण
- हिजड़ा।
नपुंसक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा