naqal meaning in kumaoni
नकल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अनुकरण, अनुकृति, मूललेख या अभिलेख की अनुकृति
नकल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a copy, duplicate
- imitation
- mimicking, mimicry
नकल के हिंदी अर्थ
नक़ल, नक़्ल
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह जो सच्चा, खरा या असल न हो बल्कि असल को देखकर रूप, रंग, आकृति आदि में उसी के अनुसार बनाया गया हो, वह जो किसी दूसरे के ढंग पर या उसकी तरह तैयार किया गया हो, अनुकृति, कापी
उदाहरण
. वह मकान उस सामनेवाले ती नक़ल है। . इस नक़ल ने तो असल को भी मात कर दिया। -
एक के अनुरूप दूसरी वस्तु बनाने का कार्य, अनुकरण
उदाहरण
. इस दस्तावेज़ की नक़ल करा लो तो बड़ा काम हो। -
लेख आदि की अक्षरशः प्रतिलिपि, कॉपी
उदाहरण
. इस शिलालेख की एक नकल हमारे पास भी आई है। -
किसी के वेश, हाव भाव या बातचीत आदि का पूरा-पूरा अनुकरण, स्वाँग
उदाहरण
. कल महफिल में भाँड़ों ने नवाब साहब की एक बहुत अच्छी नक़ल की थी। . वह उनकी ख़ूब नकल उतारता है। -
अद्भुत और हास्यजनक आकृति
उदाहरण
. आज तो आप बिलकुल नक़ल बनकर आए हैं। . नक़ल है कोई शख्स घरे सूँ उने शहर कूँ आया तमाशा देखने। - हास्य रस की कोई छोटी मोटी कहानी या बातचीत, चुटकुला
नकल के अवधी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- अनुकरण
नकल के कन्नौजी अर्थ
नक़ल
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी को देख कर किया हुआ कार्य, जो मौलिक न हो
- प्रतिरूप
- लेख आदि की प्रतिलिपि
नकल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अनुकरण, देखा-देखी
- परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग, लेख आदि की प्रतिलिपि
Noun, Feminine
- copying, imitation, mimicry, cheating, copy.
नकल के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- स. अनुलेख, लेख को यथावत् पृथक से लिखना, तदनुरूप क्रिया करना
नकल के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दूसरे की देखा-देखी, किसी का वेष, हाव-भाव, बोली आदि उसी की तरह दुहराना, स्वांग
- लिखित की अक्षरश: प्रतिलिपि, कॉपी
- भगल करने या कछाने की क्रिया या भाव, देखिए : 'भगल'
- बाहरी आडंबर, दिखावा, बनावटी वस्तु
नकल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अनुकरण
- प्रतिलिपि
Noun
- imitation, mimicry, caricature.
- copy
नकल के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अनुकरण, देखादेखी
नक़ल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा