नक़लची

नक़लची के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

नक़लची के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a mimicker
  • an imitator
  • one who copies

नक़लची के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • नक़ल करनेवाला व्यक्ति
  • जो अमान्य रूप से किसी शब्द, वाक्य आदि की नक़ल करता हो

    उदाहरण
    . नक़लची परीक्षार्थियों को कक्षा से बाहर निकाल दिया गया।

  • जो किसी के हाव-भाव, बोली आदि की नक़ल करता हो

    उदाहरण
    . बंदर बहुत नक़लची होते हैं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • नक़ल करने वाला, अनुकरण करने वाला, अनुकरणकर्ता

नक़लची के कन्नौजी अर्थ

नकलची

विशेषण

  • जो दूसरों की नक़ल करता हो

नक़लची के गढ़वाली अर्थ

नकलची

विशेषण, पुल्लिंग

  • नक़ल करने वाला, नक़ल वाला
  • नक़ली माल बनाने वाला

Adjective, Masculine

  • one who imitates, one who copies by unfair means; a mimic.

नक़लची के बुंदेली अर्थ

नकलची

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • नक़ल करने वाला, परीक्षा में नक़ल करने वाला, किसी की नक़ल कर मनोरंजन करने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा