• स्रोत - संस्कृत

नरकट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बैत की जाति का एक पौधा

नरकट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • reed

नरकट के हिंदी अर्थ

नर्कट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेंत की तरह का एक प्रसिद्ध पौधा जिसकी पत्तियाँ बाँस की पत्तियों की तरह पतली और लंबी होती हैं, नरकुल

    विशेष
    . इसके डठल लंबे, मज़बूत और बीच से पोले होते हैं और कलमें तथा चटाइयाँ आदि बनाने के काम में आते हैं। इसके अतिरिक्त इसके डंठलों का उपयोग हुक्के की निगालियाँ, दोरियाँ और बैठने के लिए मोढ़े आदि बनाने और छतें पाटने में भी होता है। कहीं-कहीं इसके रेशों से रस्से भी बनाए जाते हैं।

नरकट के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लंबी घास जिसके डंठल की कलमें बनती हैं

नरकट के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सरपत प्रजाति की एक घास

    उदाहरण
    . नरकट के फोंफी बनेला।

Noun, Masculine

  • a grass from the narkul family

नरकट के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेंत या कंडे की जाति की एक उपयोगी लंबी घास

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा