नट

नट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - नटखटपना, नटखटपनई, नटखटी, नटधुरना

नट के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाने-बजाने, खेल-तमाशा या छोटे-मोटे काम करने वाली एक जाति
  • नर्तक या नाटक आदि में काम करने वाला, तमाशा हाथ की सफाई आदि दिखाने वाला, (नाट्य =बहाना) मुकरने, उलटने या पलटने का भाव जो नट करते हैं

  • शरारत, पाजीपन; चालाकी, फरेब

  • शरारत, पाजीपन; चालाकी, फरेब

  • शरारत, पाजीपन; चालाकी, फरेब

  • दे. 'नटका'

नट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an acrobat
  • a particular low-caste amongst the Hindus who earn their livelihood through acrobatic performances
  • a member of this caste
  • a rope-dancer, funambulist, tumbler
  • an actor
  • hence नटिनी (nf)

नट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दृश्य काव्य का अभिनय करने वाला मनुष्य, वह जो नाट्य करता हो, नाट्यकला में प्रवीण पुरुष
  • प्राचीनकाल की एक जाति

    विशेष
    . इसकी उत्पत्ति शौचकी स्त्री और शौंडिक पुरुष से मानी गई है और इसका काम गाना बजाना बतलाया गया है।

  • मनु के अनुसार एक जाति जिसकी उत्पत्ति ब्रात्य क्षत्रियों से मानी जाती है
  • एक जाति जो प्रायः गा-बजाकर और तरह-तरह के खेल-तमाशे आदि करके अपना निर्वाह करती है

    विशेष
    . उत्तर प्रदेश में इस प्रकार के जो लोग पाए जाते हैं वे बाँसों पर तरह तरह की कसरतें करते और रस्सों पर अनेक प्रकार से चलते हैं। बंगाल में इस जाति के लोग प्रायः गाने बजाने का पेशा करते हैं।

    उदाहरण
    . दीठि बरत बाँधी अटनि चढ़ि धावत न डरात। इत उत तें मन दुहुन के नट लों आवत जात।

  • एक नाग का नाम

    विशेष
    . इसे भट नामक एक दूसरे नाग के साथ मथुरा के निकट उरुमुंड नामक पर्वत पर बुद्धदेव ने बौद्धधर्म में दीक्षित किया था। इसने तथा भट ने उस स्थान पर दो बिहार भी बनावाए थे।

  • संपूर्ण जाति का एक राग जिसमें सब शुद्ध स्वर लगते हैं

    विशेष
    . कुछ आचार्य इसे मालकोश राग का और कुछ आचार्य इसे श्री राग का पुत्र मानते हैं। कुछ लोगों का मत है कि यह वागीश्वरी, मधुमाध और पूरिया के मेल से बना हुआ है और किसी के मत से कुमकुम, पूरबी, केदारा और बिलावल के मेल से बना हुआ संकर राग है। रागमाला में इसे राग नहीं बल्कि रागिनी माना है। एक और शास्त्रकार ने इसे दीपक राग की रागिनी बतलाया है। उनके मत से यह संपूर्ण जाति की रागिनी है और इस के गाने का समय तीसरा पहर और संध्या है। भिन्न-भिन्न रागों के साथ इसे मिलाने से अनेक संकर राग भी बनते है। जैसे, केदारनट, छायानट, कामोदनट आदि।

  • अशोक वृक्ष
  • श्योनाक वृक्ष
  • नर्तक
  • एक प्रकार का वेतस या बेत
  • बोल्ट में कसा जाने वाला धातु का एक छेददार साधन जो गोल, चौरस आदि आकार का होता है और जिसके अंदर पेंच बने होते हैं

    उदाहरण
    . नट को अत्यधिक मत कसो नहीं तो खोलने में परेशानी होगी।

  • अभिनेता
  • सूत्रधार

नट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नर्तक, नाट्य करने वाला

नट के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेल-कूद करने वाली एक जाति के पुरुष

नट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति विशेष जो तरह-तरह के खेल तमाशा दिखाती है

नट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाट्य करने वाला, नाटक खेलने वाला व्यक्ति, अभिनेता
  • उड़द एवं मसूर का भूसा

नट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति

नट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर के करतब दिखाने वाला
  • एक जरायम पेशा जाति

नट के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक यायावर जाति जो पूर्व में नाच/नाटक और सर्कस करती थी
  • रंगमंच का प्रबन्धक, निर्देशक
  • अभिनेता
  • नर्तक

Noun, Masculine

  • a nomadic caste professing dance and acrobatics, rope dancer
  • stage director
  • dancer, actor

नट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाट्य या अभिनय करने वाला मनुष्य, नाटक का पात्र, खेल तमाशा बताने वाली एक जाति, मना करना।

अन्य भारतीय भाषाओं में नट के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

अदाकार - اداکار

नट - نٹ

बाज़ीगर - بازی گر

पंजाबी अर्थ :

नट - ਨਟ

गुजराती अर्थ :

नट - નટ

बाजीगर - બાજીગર

कोंकणी अर्थ :

नट

डोंबारी

नाडेपेन्न

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा