नत

नत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • bent, tilted, curved
  • bowed
  • humble(d)

नत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मुड़ा हुआ, टेढ़ा, कुटिल
  • नम्रता दिखाने के लिए नीचे झुका हुआ, नम्र, विनीत, झुका हुआ
  • प्रणाम करता हुआ, प्रणत, नमत करता हुआ
  • पराजित, परास्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तगर की जड़, तगरमूल
  • मध्याह्न रेखा से खमध्य या किसी ग्रह की दूरी
  • झुकने की स्थिति
  • नितंब, जैसे नततट

नत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नत के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • झुका हुआ, टेढा नम्रीभूत

नत के गढ़वाली अर्थ

नतार, नति

क्रिया-विशेषण

  • नहीं तो

Adverb

  • lest,otherwise.

नत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • झुका हुआ , विनीत

नत के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • अन्यथा, नहीं तो, न, नहीं, मत

नत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • झुकल, प्रणत, नम्र

Adjective

  • inclined, bowed, modest,

नत के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग, अव्यय

  • नित्य

संज्ञा

  • नथ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा