नटी

नटी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नटी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नर्तकी, अभिनेत्री

Noun

  • dancer, actress.

नटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • feminine form of नट (see)
  • an actress
  • the stage manager's spouse

नटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नट जाति की स्त्री
  • नाचनेवाली स्त्री, नर्तकी

    उदाहरण
    . बाजत ताल मृदंग धुनि, नाचति नटी नवीन ।

  • अभिनय करनेवाली स्त्री, अभिनेत्री
  • अभिनय करनेवाले नट की स्त्री
  • वेश्या
  • नखी नामक गंधद्रव्य
  • मुख्य अभिन्तेरी जो सूत्रधार की पत्नी होती थी

नटी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नट जाति की एक स्त्री, नॉचने वाली स्त्री अभिनेत्री

नटी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • विद्रुम

    उदाहरण
    . सुखिरा नटी नली धर्मणि कपोतांघ्रि परवाwल ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा