नट-राज

नट-राज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नट-राज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शिव

Noun

  • the master dancer Lord Siva.

नट-राज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • Lord Shiv

नट-राज के हिंदी अर्थ

नटराज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नटों में प्रधान या श्रेष्ठ नट, निपुण नट, नटश्रेष्ठ

    उदाहरण
    . लरत कहूँ पायक सुभट कहुँ नर्तत नटराज।

  • यदुवंशी वसुदेव के पुत्र जो विष्णु के मुख्य अवतारों में से एक हैं, श्रीकृष्ण
  • तांडव नृत्य मुद्रा में शिव की मूर्ति
  • (पुराण) शिव का एक नाम, भगवान् शंकर, शिव, महादेव
  • शिव की एक प्रसिद्ध मूर्ति का नाम

नट-राज के कन्नौजी अर्थ

नटराज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव
  • कृष्ण

नट-राज के मगही अर्थ

नटराज

संज्ञा

  • शिव, महादेव

नट-राज के मालवी अर्थ

नटराज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महादेव, शिव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा