नौबत

नौबत के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

नौबत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मंगलसूचक बाजा जो मंदिरों राजे, महाराजे तथा विशेष आयोजन के अवसरों पर बजाए जाते हैं; बारी, दशा, संयोग, दे. 'नैबत', जरूरत,आवश्यकता

नौबत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बारी , पारी , जैसे, नौबत का बुखार
  • गति , दशा , हालत , जैसे,—घर चलो, देखो तुम्हारी क्या नौबत होती है , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
  • स्थिति में कोई परिवर्तन करनेवाली बातों का घटना , उपस्थित दशा , संयोग , जैसे— जैसे काम न करो जिससे भागने की नौबत आवे , क्रि॰ प्र॰— आना , — पहूंचना
  • वैभव, उत्सव या मंगलसूचक वाद्य जो पहर पहर भर पर देवमंदिरों, राजप्रसादों था बड़े आदमियों के द्वार पर बजता है , समय समय पर बजनेवाला बाजा

    विशेष
    . नैबत में प्रायः शहनाई और नगाडे बजाते हैं ।

नौबत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नौबत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नौबत से संबंधित मुहावरे

नौबत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मंगल, उत्सव आदि सूचित करने वाला बाजा. 2. स्थिति, योग, हालत, दशा

    उदाहरण
    . नौबत अबइ देउ बजवाय. (आ०)

नौबत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढोल दमाऊ आदि वाद्यों द्वारा मांगलिक कार्य की सूचना देने का कार्य

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मौका, दशा, हालत संयोग |

Noun, Masculine

  • beating of drums indicating some auspicious occasion.

Noun, Feminine

  • state, condition.

नौबत के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वैभव ; पहर पहर बजने वाला मंगल सूचक वाद्य

    उदाहरण
    . नौबत बजे सुभग सहनाई ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा