नौकर

नौकर के अर्थ :

नौकर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नौकर, सेवक

नौकर के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेवा करने के लिये वेतन आदि पर नियुक्त मनुष्य , टहल या काम धंधा करने के लिये तनखाह पर रखा हुआ आदमी , भृत्य , चाकर , टहलुवा , खिदमतगार , क्रि॰ प्र॰— रखना , —लगाना
  • कोई काम करने के लिये वेतन आदि पर नियुक्त किया हुआ मनुष्य , वैतनिक कर्मचारी , जैसे,— तहसीलदार एक सरकारी नौकर है

नौकर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नौकर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नौकर से संबंधित मुहावरे

नौकर के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कर्मचारी जो वेतन लेकर किसी का काम करे 2. सेवक, भृत्य

नौकर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेतन पर कार्य करने वाला व्यक्ति; अनुचर, दास, खिदमतगार; सरकार या किसी संस्था का वेतन भोगी कर्मचारी

Noun, Masculine

  • servant, attendant; domestic help; an employee of Govt. or some institution.

नौकर के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • दे. 'नोकर'

अन्य भारतीय भाषाओं में नौकर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नौकर - ਨੌਕਰ

गुजराती अर्थ :

नोकर - નોકર

कर्मचारी - કર્મચારી

उर्दू अर्थ :

ख़ादिम - خادم

नौकर - نوکر

मुलाज़िम - ملازم

कोंकणी अर्थ :

नोकर

मानाय कर्मचारी

नौकर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा