नवल

नवल के अर्थ :

नवल के भोजपुरी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • झुकना;

    उदाहरण
    . बाबूजी के मुड़ी नवाके प्रणाम कर।

Intransitive verb

  • to bend.

नवल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • new, novel, neo-
  • fresh
  • young
  • recent

नवल के हिंदी अर्थ

नौल, नोल

संस्कृत ; विशेषण

  • नोर (नवल)
  • नवीन, नूतन, नव्य, नया
  • सुंदर
  • जवान, युवा, नवयुवक
  • उज्वल, शुद्ध, साफ, स्वच्छ
  • जिसकी रचना अभी-अभी की गई हो
  • ऐसा नया या नवीन जिसमें कोई नया आकर्षण या नई विशेषता हो, अनोखा और बढ़िया, आकर्षक, अनोखा
  • रंगीला
  • ऐसा नया या नवीन जिसमें कोई नया आकर्षण या नई विशेषता हो, अनोखा और बढ़िया

अंग्रेज़ी, देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहाज पर माल लादने का भाड़ा
  • माल का किराया जो जहाजवालों को दिया जाता है (लशकरी)

नवल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नवल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नवल के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • झुकना, नम्र होना

नवल के गढ़वाली अर्थ

नौल, नौलि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नवल, नवला

Noun, Feminine

  • fresh, new, a young girl.

नवल के ब्रज अर्थ

नोल, नौल

विशेषण

  • नवीन ; अनुपम ; नवयुवक ; उज्ज्वल

  • चिड़िया को चोंच

नवल के मगही अर्थ

विशेषण

  • देखिए : 'नेवल'

नवल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • नूतन

Adjective

  • fresh.

नवल के मालवी अर्थ

  • नया, नवीन, ताजा, मनोहर, सुन्दर, नवयुवा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा