नवमी

नवमी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नवमी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चांद्र मास के किसी पक्ष की नवीं तिथि, विशेष—धार्मिक कृत्यों के लिये अष्टमीविद्धा नवमी ग्राहय होती है, कुछ विशिष्ट मासों के विशिष्ट पक्ष की नवमी के अलग अलग नाम हैं, जैसे, माघ के शुक्ल पक्ष की नवमी का नाम महानंदा, चैत्र शिक्ला नवमी का नाम रामनवमी

नवमी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the ninth day of each lunar fortnight

नवमी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विनीत भाव, दीनता, नम्रता

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चन्द्रमास के किसी पक्ष की नवीं तिथि

नवमी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शुक्ल एवं कृष्ण पक्ष की नवीं तिथि

नवमी के गढ़वाली अर्थ

  • नवमी, चन्द्र मास के प्रत्येक पक्ष की नौवीं तिथि |
  • the ninth day of each fortnight of a lunar month.

नवमी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कार्तिक शुक्ला नवमी

नवमी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हर पक्ष की नौमी तिथि; रामनवमी का पर्व, वि. कोटिक्रम में नौंवें स्थान पर की

नवमी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नओम चान्द्र दिन

Noun

  • 9th day of moon phase.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा