नजारा

नजारा के अर्थ :

नजारा के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दृश्य

नजारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a scene, view
  • spectacle, sight

नजारा के हिंदी अर्थ

नज़ारा

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पदार्थ, घटना या स्थल आदि जो आँखों के सामने हो, दृश्य
  • दृष्टि, नज़र
  • दर्शन, दृश्य
  • स्त्री या पुरुष का दूसरे पुरुष या स्त्री को लालसा या प्रेम की दृष्टि से देखना— (बाज़ारू)
  • सैर, तमाशा

नजारा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नजारा के अवधी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रेम की दृष्टि, प्रेमियों का परस्पर देखना

नजारा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दृष्टि
  • दृश्य
  • वातावरण

नजारा के मालवी अर्थ

  • नज़रें, इशारा
  • आँखों के सामने, प्रत्यक्ष देखा दृश्य

नज़ारा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा