नजर

नजर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

नजर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दृष्टि, निगाह; ध्यान; आंख, नेत्र; कुदृष्टि, दृष्टि-दोष ; कृपा दृष्टि, शुभ-दृष्टि |

Noun, Feminine

  • look, glance, attention, vision, evil looks, kindness.

नजर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sight
  • eyesight, vision
  • look, glance
  • attention
  • gift, present, offering
  • influence cast by an evil eye

नजर के हिंदी अर्थ

नज़र

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दृष्टि , निगाह , चितवन

    विशेष
    . प्राचीन काल में लोगों का विश्वास था कि जादू के जोर से दृष्टि में भ्रम उत्पन्न किया जा सकता है । आजकल भी कुछ लोग इस बात को मानते हैं ।

  • कृपादृष्टि , मेहरबानी से देखना , जैसे, आपकी नजर रहेगी तो सब कुछ हो जायगा
  • निगरानी , देख रेख , जैसे, जरा आप भी इस काम पर नजर रखा करें , क्रि॰ प्र॰—रखना
  • ध्यान , खायाल
  • परंख , पहचना , शिनाख्त , जैसे, इन्हें भी जवाहिरात की बहुत कुछ नजर है
  • भले-बुरे की परख
  • दृष्टि का वह कल्पित प्रभाव जो किसी सुंदर मनुष्य या अच्छे पदार्थ आदि पर पड़कर उसे खराब कर देनेवाला माना जाता है

    विशेष
    . प्राचीन काल में लोगों का विश्वास था और अब भी बहुत से लोगों का विश्वास है कि किसी किसी मनुष्य की दृष्टि में ऐसा प्रभाव होता है कि जिसपर उसकी दृष्टि पड़ती है उसमें कोई न कोई दोष या खराबी पैदा हो जाती है । यदि ऐसी दृष्टि किसी खाद्य पदार्थ पर पड़े तो वह खानेवाले को नहीं पचता और भविष्य में उस पदार्थ पर से खानेवाले ती रुचि भी हट जाती है । यह भी माना जाता है कि यदि किसी सुंदर बालक पर ऐसी दृष्टि पड़े तो वह बीमार हो जाता है । अच्छे पदार्थों आदि के संबंध में माना जाता है कि यदि उनपर ऐसी दृष्टि पड़े तो उनमें कोई न कोई दोष या विकार उत्पन्न हो जाता है । किसी विशिष्ट अवसर पर केवल किसी विशिष्ट मनुष्य की दृष्टि में ही नहीं बल्कि प्रत्येक मनुष्य की दृष्टि ऐसा प्रभाव माना जाता है ।

  • विचार , गौर (को॰)
  • भेंट , उपहार , जैसे, (क) सौदागर ने अकबर शाह को एक सौ घोड़े नजर किए , (ख) अगर यह किताब आपको इतनी ही पसंद है तो लीजिए यह आपकी नजर है , (ग) भरि भरि काँवरि सुधर कहारा , तिमि भरि शकटन ऊँट अपारा , शतानंद अरु सचिक लिवाई , कोशलपालहिं नजर कराई , —रघुराज (शब्द॰) , क्रि॰ प्र॰—करना , —देना
  • अधीनता सूचित करने की एक रस्म जिसमें राजाओं, महाराजों और जमीदारों आदि के सामने प्रजावर्ग के या दूसरे अधीनस्थ और छोटे लोग दरबार या त्यौहार आदि के समय अथवा किसी विशिष्ट अवसर पर नगद रुपया या अशरफी आदि हथेली में रखकर सामने लाते हैं

    विशेष
    . यह धन कभी तो ग्रहण कर लिया जाता है कभी केवल छूकर छोड़ दिया जाता है ।

  • किसी की गतिविधियों आदि पर गुप्त देख-रेख

    उदाहरण
    . पुलिस ने उस चोर पर नज़र रखी है ।

  • किसी पर दिया जाने वाला ध्यान

    उदाहरण
    . अमरीका की नज़रें विश्व के हर देश पर है ।

  • किसी सुंदर या प्रिय मनुष्य या वस्तु पर पड़ने वाली दृष्टि का बुरा प्रभाव

    उदाहरण
    . माँ ने बच्चे को लोगों की नज़र से बचाने के लिए उसके माथे पर काला टीका लगा दिया ।

नजर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नजर से संबंधित मुहावरे

नजर के अवधी अर्थ

नजरि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दृष्टि; रिश्वत

    उदाहरण
    . नजर करब, नजर लागब, नजर लगाइब, नजर झारब; नजर देव

नजर के कन्नौजी अर्थ

नज़र, नजरि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दृष्टि, निगाह. 2. दया, कृपा. 3. निगरानी, देखभाल. 4. कुदृष्टि. 5. उपहार, भेंट

नजर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो दिखाई दे, अद्भुत और सुन्दर दृश्य, दृष्टि, कुदृष्टि, कृपा, दया, निगरानी

नजर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दृष्टि, कुदृष्टि, दीठ राजाओं को कोई वस्तु भेंट करने की क्रिया

नजर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दृष्टि, निगाह; अवलोकन, देखने की क्रिया या भाव; कृपादृष्टि; देखभाल, ख्याल, ध्यान; बुरी दृष्टि या उसका असर नजर-गुजर; भेंट, उपहार; उत्कोच, घूस

नजर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दृष्टि, निगाह।

नज़र के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा