nazarband meaning in english

नज़रबंद

नज़रबंद के अर्थ :

नज़रबंद के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • in detention, under watch
  • one who is put in surveillance
  • an internee, detenu

नज़रबंद के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, अरबी ; विशेषण

  • जो किसी ऐसे स्थान पर कड़ी निगरानी मे रखा जाय जहाँ से वह कहीं आ जा न सके, जिसे नजरबंदी की सजा दी जाय

    उदाहरण
    . भूले लोभी नैन सों छबि रस आए चाख । दृग तारे देकै इन्हें नजरबंद कर राख ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • जादू या इंद्रजाल आदि का वह खेल जिसके विषय में लोगों का यह विश्वास रहता है कि वह लोगों की नजर बाँधकर किया जाता है, लोगों की दृष्टि में भ्रम उत्पन्न करके किया जानेवाला खेल, जैसे, वह मदारी नजरबंद के बहुत अच्छे अच्छे खेल करता है

नज़रबंद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में नज़रबंद के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नज़रबंद - ਨਜ਼ਰਬੰਦ

गुजराती अर्थ :

नजरकेद - નજરકેદ

उर्दू अर्थ :

नज़रबंद - نظربند

कोंकणी अर्थ :

नजरबंद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा