नज़ला

नज़ला के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

नज़ला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • catarrh, cold

नज़ला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यूनानी हिकमत के अनुसार एक प्रकार का रोग जिसमें गर्मी के कारण सिर का विकारयुक्त पानी ढलकर भिन्न-भिन्न अंगों की ओर प्रवृत्त होता और जिस अंग की ओर ढलता है उसे ख़राब कर देता है

    विशेष
    . कहते हैं, यदि नज़ले का पानी सिर में ही रह जाए तो बाल सफे़द हो जाते हैं। आँखों पर उतर आए तो दृष्टि कम हो जाती है, कान पर उतरे तो आदमी बहरा हो जाता है, नाक पर उतरे तो ज़ुकाम होता है, गले में उतरे तो खाँसी होती है और अंडकोश में उतरे तो उसकी वृद्धि हो जाती है।

  • ज़ुकाम, सर्दी

नज़ला के कन्नौजी अर्थ

नजला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रोग विशेष

नज़ला के गढ़वाली अर्थ

नजला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सर्दी, ज़ुकाम

Noun, Masculine

  • catarrh, cold.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा