नेकी

नेकी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

नेकी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भलाई

नेकी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • goodness
  • virtue, piety

नेकी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नेक होने की अवस्था, परोपकार, भलाई , उत्तम व्यवहार, शिष्टता
  • सज्जनता भलमनसाहत , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
  • उपकार , हित

    उदाहरण
    . उसने तुम्हारे साथ बड़ी नेकी की है।

नेकी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नेकी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नेकी से संबंधित मुहावरे

  • नेकी और पूछ-पूछ

    किसी का उपकार करने में उससे पूछने की क्या आवश्यकता है!, किसी का उपकार उसके कुछ कहे बिना ही करना चाहिए

नेकी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भलाई

नेकी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भलाई, उपकार

नेकी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भलाई, उपकार, अच्छा काम

Noun, Feminine

  • goodness, virtue, beneficence.

नेकी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भलाई, उपकार कहा. नेकी करतन बदी होत

नेकी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • भलाई ; शिष्टता ; परोपकार

नेकी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सत्कार्य, भलाई, उपक दूसरे का हित साधन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा