नेता

नेता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नेता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अगुवा, किसी दल का नेतृत्व करने वाला

नेता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • leader
  • a leader
  • pioneer

नेता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी राजनीतिक दल का प्रमुख या कार्यकर्ता, लोगों का मार्गदर्शन करने वाला या उनके आगे चलने वाला व्यक्ति, किसी क्षेत्र या विषय में किसी का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति, अगुआ, नायक, सरदार, लीडर

    उदाहरण
    . वाजपेयीजी एक कुशल नेता हैं। . संसद की गरिमा को बनाए रखना नेताओं के हाथ में है।

  • प्रभु, स्वामी, मालिक
  • काम को चलाने वाला व्यक्ति, निर्वाहक, प्रवर्तक
  • नीम का पेड़
  • विष्णु
  • नाटक का नायक
  • दो की संख्या
  • दंड देने वाला
  • मथानी की रस्सी

नेता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नेता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नायक, सरदार अगुआ

नेता के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • नायक ; स्वामी ; प्रभु ; संचालक् ; नीम का पेड़ ; विष्णु

नेता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोनो समाज वा समूहकें पाछु लगाए ओकारा हितमे आगाँ बढ़निहार व्यक्ति, दलपति, मुखिआ, अगुआ

Noun

  • leader.

अन्य भारतीय भाषाओं में नेता के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

आगू - ਆਗੂ

लीडर - ਲੀਡਰ

नेता - ਨੇਤਾ

गुजराती अर्थ :

नेता - નેતા

उर्दू अर्थ :

रहनुमा - رہنما

इमाम - امام

लीडर - لیڈر

कोंकणी अर्थ :

नेतो

पुढारी

फुडारी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा