नेति

नेति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नेति के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नीयत, इरादा, इच्छा

नेति के अँग्रेज़ी अर्थ

  • a Sanskrit expression (meaning 'there is no end') used by philosophers to underline the view that He (God) defies all description

नेति के हिंदी अर्थ

  • एक संस्कृत वाक्य (न इति) जिसका अर्थ है 'इति नहीं' अर्थात् 'अंत नहीं है', ब्रह्म या ईश्वर के संबंध में यह वाक्य उपनिषदों में अनंतता सूचित करने के लिंये आया है

    उदाहरण
    . नेति नेति कहि वेद पुकारा ।

नेति के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नीयत, इरादा

नेति के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मथनी घुमाने वाली रस्सी; नेत्र, आँख

नेति के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बिल्कुल ही |

Adverb

  • entirely,absolutely.

नेति के ब्रज अर्थ

  • जिसकी इति न हो , अनंत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा