नेवारी

नेवारी के अर्थ :

नेवारी के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • अन्न निकाला धान का पुल्ला या अंटिया, पेटाढ़ी; नेपाल की नेवार जाति के लोगों की भाषा जो तिब्बती भाषा से मिलती-जुलती है

नेवारी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जूही या चमेली की जाति का एक पैधा जिसमें छोटे छोटे सफेद फूल लगते हैं

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ कुंद या जूही की सी होती हैं । यह बरसात में अधिक फूलता है और इसके फूलों में बड़ी अच्छी भीनी महक होती है । इसे वनमल्लिका भी कहते हैं ।

    उदाहरण
    . नेवारी से भीनी-भीनी महक आती है । . नेवारी बरसात में अधिक फूलता है ।

नेवारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्राचीन परगना जो ओरछा के राजा रूद्र प्रताप को जागीर में मिला था

नेवारी के ब्रज अर्थ

नेवारि

स्त्रीलिंग

  • चमेली की जाति का एक सुगंधित पुष्प

    उदाहरण
    . केतकी केवरो कुंद नेवारि ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा