निबद्ध

निबद्ध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निबद्ध के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • tied
  • joined or fastened together
  • intertwined
  • composed

निबद्ध के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बँधा हुआ
  • निरुद्ध, रुका हुआ
  • ग्रथित, गुथा हुआ
  • बैठाया हुआ, जड़ा हुआ, निवेशित
  • लिखा हुआ, प्रणीत, रचित
  • आवृत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह गीत जिसे गाते समय अक्षर, ताल, मान, गमक, रस आदि के नियमों का विशेष ध्यान रखा जाय

निबद्ध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निबद्ध के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कसिकें बान्हल
  • लेखबद्ध, लिखित)
  • संलग्न
  • रचित, ग्रथित

Adjective

  • bound, compact.
  • recorded.
  • attached.
  • composed.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा